Dil Mera Tut Jayega Lyrics in Hindi:- Presenting the Lyrics of the Hindi song 'Dil Mera Tut Jayega' sung by Aamir Arab and Muskan Sharma. The Lyrics of the song are penned by Music Man Rahul while Music Man Rahul himself has given the music of the song. The song is released under the label Aamir Arab.
Dil Mera Tut Jayega Lyrics in Hindi:-
एक तेरी चाहत के सिवा
कुछ भी नहीं है मेरा
मुझ में बसा है
बस तेरे साए का ही चेहरा
ना होगा तू तो ये राह मंजिल
पीछे कहीं छूट जाएगा
दिल मेरा टूट जाएगा
खुद से रूठ जाएगा
जो तू मुझसे दूर जाएगा
दिल मेरा टूट जाएगा
खुद से रूठ जाएगा
जो तू मुझसे दूर जाएगा
आँखें ढूँढे है तेरे साए को
तेरी राहों पर मेरी राहें हो
आँखें ढूँढे है तेरे साए को
तेरी राहों पर मेरी राहें हो
बस तेरी जान से ही
जहाँ जुदा है मेरा
तेरे मेरे इश्क़ के साए का
रंग बड़ा है गहरा
ना होगा तू तो ये राह मंजिल
पीछे कहीं छूट जाएगा
दिल मेरा टूट जाएगा
खुद से रूठ जाएगा
जो तू मुझसे दूर जाएगा
दिल मेरा टूट जाएगा
खुद से रूठ जाएगा
जो तू मुझसे दूर जाएगा
कभी कभी उनका प्यार पूरा करने में
हमारा प्यार अधूरा रह जाता है
Written By:- Music Man Rahul
Dil Mera Tut Jayega Song Credits:-
Song Title- |
Dil Mera Tut Jayega |
Singer- |
|
Lyrics- |
|
Music- |
Music Man Rahul |
Language- |
|
Music Label- |
Aamir Arab |